Sarfraz Nawaz opposes Ramiz Raja for PCB Chief, Writes to PM Imran Khan | वनइंडिया हिंदी

2021-08-25 222


Former Pakistan Fast Bowler Sarfaraz Nawaz feels Commentator and former Test captain Ramiz Raja is not the right person for the role of chairman of the Pakistan Cricket Board. Sarfaraz Nawaz appeals to PM Imran Khan to not consider Ramiz Raja for the role of PCB Chairman.



Pakistan में इन दिनों इस बात पर चर्चा जोरों पर हैं की Ehsan Mani के बाद Pakistan Cricket Board का अगला बॉस कौन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं की पूर्व Pakistan Captain Ramiz Raja को ये अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। जब से इस Ramiz Raja के PCB President बनने की चर्चा है हर तरफ उनका समर्थन किया भी जा रहा है। लेकिन इस बीच पूर्व पाक खिलाड़ी ने Pakistan के PM और PCB संरक्षक Imran Khan से गुहार लगायी है की ऐसा ना किया जाए। उन्होंने Ramiz Raja को भारत का पिट्ठू बता दिया है।


#ImranKhan #RamizRaja #PCB